ब्लॉक स्तरीय किसान मेला एवं किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
शिवांश मिश्रा गौरव
गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत तहसील कर्नेलगंज के ब्लॉक सभागार में शनिवार को चेयरमैन प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय किसान मेला/कृषक गोष्ठी व कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एसपी शर्मा द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि विधायक प्रतिनिधि मनमोहन सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही क़ृषि से संबंधित महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया।
वहीं उपक़ृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने कहा कि किसान को अन्नदाता कहा जाता है। सरकार किसानो की समस्याओं को लेकर काफी संवेदनशील है। जानकारी के आभाव में किसान अच्छा उत्पाद नही ले पाते हैं। उन्होंने कहा की किसान मेला, कृषक गोष्ठी व कृषक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से किसानो को जागरूक करने कार्य किया जा रहा है। उन्होंने प्राकृतिक खेती, जैविक खेती व गौ आधारित खेती, पीएम किसान सम्मान निधि, फ़सल बीमा एवं पीएम कुसुम योजना के बारे में विस्तार से बताया।
क्षेत्र के अग्रणी किसान अवधेश द्विवेदी,सहायक विकास अधिकारी कृषि हासिम अली व गोदाम प्रभारी लवकुश वर्मा ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। एटीएम पंकज कुमार पाठक, राजेश यादव, बीटीएम प्रमोद कुमार, अमरनाथ, विन्दश्वरी तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, अर्पित सिंह, शिवम सिंह, माधवराज, द्वारिका सिंह व शिवशंकर सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय किसान बन्धु मौजूद रहे।