लुटकाण्ड का खुलासा करने में पुलिस के साथ नगर के व्यापारियों की भी रही अहम भूमिका......पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल
आर के मिश्रा
गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र कर्नलगंज नगर में गत दिनों हुई सराफा व्यवसायी के लूट की घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के उपलक्ष्य में नगर स्थित साहू गेस्ट हाउस में सर्राफा एसोसिएशन के तत्वाधान मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, सीओ चन्द्रपाल शर्मा को प्रशस्ति पत्र व गणेश जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।वहीं प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज निर्भय नारायण सिंह, प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार संजय गुप्ता, निरीक्षक शंभू सिंह, स्वात टीम प्रभारी सर्वजीत गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी शादाब आलम खान, एसएसआई कर्नलगंज राम प्रकाश चंद, एसआई प्रतीक पाण्डेय सहित मिशन में शामिल अन्य उपनिरीक्षकों हेड कॉन्स्टेबल व पुलिस के जवानो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने कहा बीते चार मार्च को नगर कर्नलगंज के सर्राफा व्यवसाई की दुकान में बदमासों द्वारा पूरी तैयारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जो पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। उन्होंने कहा कि घटना का पर्दाफास करने के लिए पुलिस रातो दिन कार्य कर रही थी। फिर भी काफी समय बीत जाने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी थी। मगर नगर के व्यापारियों ने पुलिस पर भरोसा दिखाते हुये भरपूर सहयोग बनाये रखा।जिसकी वजह से घटना का सफलता पूर्वक अनावरण किया जा सका। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी लूट के मामले मे अभी भी कार्य चल रहा है। बदमासों के साथ लूट का सामान खरीदने वाले व्यवसाई भी उतने ही दोषी हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, महेश कुमार उर्फ पिंटू मिश्र, राहुल सिंह, अरुण वैश्य, सलीम सिद्दीकी, अशोक सिंहानिया, डॉ. उमेश मिश्र, पवन साहू, रितेश सोनी, पराग गुप्ता सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment