Saturday, April 13, 2024

भगवान जन्म की कथा सुनकर मंत्रमुग्ध होकर झूमे श्रोता

भगवान जन्म की कथा सुनकर मंत्रमुग्ध होकर झूमे श्रोता

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। श्रीअद्वैत स्वरूप सन्यास आश्रम में आयोजित श्रीमद भागवद महापुराण की कथा के दौरान भगवान जन्म की कथा का रसास्वादन कराया गया।
नगर पंचायत परसपुर स्थित श्री अद्वैत स्वरूप सन्यास आश्रम युक्तपुरी परमधाम में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान महायज्ञ भजन संध्या एवं सत्संग समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें अवध धाम से पधारे कथाव्यास पं0 हरि विजय तिवारी जी के मुखारविंद से भगवान श्रीकृष्ण की अनेकों अनेक लीलाओं की व्याख्यान करते हुए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की आयोजिका शशि बहन ने बताया कि गत नौ अप्रैल से उक्त कार्यक्रम का आयोजन कलश शोभायात्रा के साथ श्रीगणेश हुआ तदुपरांत नित्य प्रतिदिन सायंकालीन बेला में अवध धाम से पधारे कथावाचक द्वारा भगवान की संगीतमयी अमृतमयी कथा का रसास्वादन कराया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भगवान जन्म की कथा के दौरान सोहर,बधाई व मांगलिक गीतों की बौछार से श्रोतागण भक्तिमय रस में सराबोर हो गये।उन्होंने बताया कि भजन संध्या कार्यक्रम के तहत स्वर साम्राज्ञी साध्वी उपसनानन्द पूरी (रजनी बहन) के द्वारा भगवान के अनेक भजनों का गायन किया गया।आगामी 17 अप्रैल को पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा।
      इस अवसर पर श्रीकान्त मिश्रा,अशोक सिंह,आरबी सिंह,हरीश सिंह,विशाल (ग्राम प्रधान सिंगहा चंदा),रामू बाबा,अरविंद सिंह,उदय प्रताप सिंह,राजेंद्र सिंह सहित अन्य तमाम श्रोतागण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से चार की मौत

 अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से चार की मौत शिवांश मिश्रा गौरव गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र इटियाथोक के ग्राम ब...