उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत तीन गिरफ्तार
आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम मरचौर के मजरा अकबर अली पुरवा निवासी एक महिला सहित संगठित गिरोह के तीन व्यक्तियों को परसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना परसपुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशक्रम में रविवार की रात्रि को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल हेतु क्षेत्र में उपनिरीक्षक किशोर पासवान मय हमराह कांस्टेबल उपेन्द्र रावत,आनन्द अग्रहरि व महिला आरक्षी गीता रानी के भ्रमण कर रहे थे कि तभी सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर ग्राम धानी कोतवाली देहात निवासी कुन्ने पुत्र जलील,अकबर अली पुरवा मरचौर थाना परसपुर निवासी इंसान अली पुत्र मुन्नी एवं खातून पत्नी गरीबे को गिरफ्तार कर लिया गया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना परसपुर थाना क्षेत्र के गाँव बृन्दावन खैरा निवासी असगर अली उफ कतली पुत्र गोली है उसी के इशारे पर यह सभी लोग बेजुबान पशुओं का बध करने के पश्चात उसके मांस को विक्रय करते है।यही इनका मुख्य पेशा है इसीसे से सभी सदस्यों के परिवार का जीविकोपार्जन होता है।और शान शौकत मेनटेन करने में खर्च करते है। उन्होंने बताया कि जनता द्वारा जानकारी मिली कि पूर्व में भी इन सभी के विरुद्ध गैंग बनाकर गोवध का अपराध कारित किया जा चुका है।जिलाधिकारी नेहा शर्मा के अनुमोदन पर उक्त विधिक कार्यवाही करते हुये एक महिला समेत तीन लोंगो के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 3/1 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
No comments:
Post a Comment