आर के मिश्रा
गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस बावत जानकारी देते हुये नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ0 ए0के0 गोस्वामी ने बताया कि जनपद गोण्डा की जिला अंधता निवारण समिति के तत्वाधान में सीएचसी कर्नलगंज पर आयोजित निशुल्क स्क्रीनिंग नेत्र शिविर में सर्वप्रथम मरीजो के नेत्रों का परीक्षण करने के पश्चात ऑपरेशन योग्य मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय भेजा गया। उन्होंने बताया कि उक्त ऑपरेशन की प्रक्रिया हेतु भेजे गये मरीजों में माधुरी सिंह, रामादेवी, दुलार पता, माता प्रसाद, कमल बाबू सिंह, सूरज देवी, धाम प्रसाद, शिवाजी, सीता, रानी, हरकेश कुमार व सीता देवी का नाम शामिल है।
डॉ0 गोस्वामी ने बताया कि शिविर में नेत्र संबंधी बीमारी के साथ मौसमी बीमारी जैसे कंजेक्टिवाइटिस, खेतों काम के दौरान पुतली में लगी चोट को सही करने व सावधानी बरतने के बारे में विशेष रूप से बताया। उन्होंने कहा की आँख है तो जहान है। मौजूदा समय में फसल काटने पर धूल मिट्टी वा थ्रेशिंग करने पर आसमान में उड़ने वाले धूल के आंखों में पड़ने पर पुतली को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा की आंख संबंधी कोई भी समस्या उतपन्न होने पर अपने मन से दवा लेकर उपयोग कदापि न करें। संबंधित चिकित्स्क को ही दिखा कर परामर्श जरूर लें।
No comments:
Post a Comment