आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकासखंड परसपुर अन्तर्गत धनौरा भयापुरवा गाँव के एक साधारण परिवार में जन्मी तृप्ति सिंह कलहंस ने यूपीएससी में 199वी रैंक हासिल करके क्षेत्र सहित परिजनों का नाम रोशन किया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुरैना जनमेजय सिंह ने बताया कि धनौरा भया पुरवा गाँव निवासी नवरंग सिंह के बेटी तृप्ति ने गोण्डा के फातिमा विद्यालय से इंटर उत्तीर्ण करने के पश्चात स्नातक की पढ़ाई के लिये की दिल्ली रवाना हुई जहां स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद तैयारी करने लगी। आखिरकार तृप्ति की पढ़ाई व मेहनत रंग लाई और वह यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होकर 1999वीं रैंक प्राप्त कर लिया।तृप्ति के पिता नवरंग सिंह एक किसान के साथ बैंक की फेंचाइजी चलाते है व माता गृहिणी है। छोटा भाई यशोबर्धन सिंह इस बार फातिमा स्कूल में इंटर की परीक्षा दी है। तृप्ति सिंह ने इस कामयाबी को लेकर कहा कि इसका मुख्य श्रेय माता पिता व गुरुजनों का है जिनके आशीर्वाद के कारण आज मैं इस मुकाम तक पहुंची हूँ।
तृप्ति की इस सफलता को लेकर शैलेन्द्र सिंह (टीकाकरण अधिकारी सीएचसी परसपुर),संजय सिंह,अनिल सिंह,विनोद कुमार सिंह गुड्डू (ग्राम प्रधान मलांव),शिवकुमार सिंह,अरूण सिंह,अमिताभ सिंह सहित अन्य तमाम क्षेत्रियजनों ने बिटिया की इस कामयाबी को लेकर बधाईयां दी है।
No comments:
Post a Comment