सकुशल चुनाव कराने हेतु जनपद में प्रेक्षकों का हुआ आगमन
आर के मिश्रा
👉*प्रेक्षक से सीधे कर सकते हैं चुनाव संबंधी शिकायत.........
गोण्डा।। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराए जाने की दृष्टिगत कैसरगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर कैसरगंज, कटरा बाजार, करनैलगंज, तरबगंज तथा गोंडा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उतरौला, मेहनोन गोण्डा, मनकापुर, गौरा के सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक का जनपद में आगमन हो गया है। सामान्य प्रेषक व पुलिस प्रेक्षक के प्रवास की व्यवस्था सर्किट हाउस गोंडा के गेस्ट हाउस में की गई है। सर्किट हाउस में कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 05262 298781 है अतः कोई भी व्यक्ति निर्वाचन के संबंध में यदि कोई जानकारी सुझाव या शिकायत देना अथवा लेना चाहते हैं तो इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकता हे।
कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक आईएएस निधि निवेदिता तथा गोंडा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक आईएएस रामवीर तथा कैसरगंज और गोंडा दोनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक आईपीएस अरनब घोष का जनपद में आगमन हो चुका हैं। सामान्य प्रेक्षक निधि निवेदिता का मोबाइल नंबर 9451377857 है व टेलीफोन नंबर 05262-298784 है। इनके लाइजन ऑफिसर उप प्रभागीय वनधिकारी सुदर्शन है जिनका मोबाइल नंबर 7037962421 है। सामान्य प्रेक्षक रामवीर का मोबाइल नंबर 9454507959 व टेलीफोन नंबर 05262-298783 है। इनके लाइजन अफिसर सहायक आयुक्त वाणिज्य कर कपिल कुमार शर्मा है जिनका मोबाइल नंबर 7289080591 है। इसके अलावा पुलिस प्रेक्षक अरनब घोष का मोबाइल नंबर 9454659043 है। इनके लाइजन अफिसर खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयप्रकाश है जिनका मोबाइल नंबर 8707722069 है।
No comments:
Post a Comment