पूजा स्थल तोड़े जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
शिवांश मिश्रा गौरव
गोण्डा।। जनपद गोण्डा के विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम सकतपुर के मजरा पुरवाघाट के ग्रामीणों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे बाजी किया। बताते चलें कि यहां गांव से सटी बंजर खाते की करीब डेढ़ बीघा सरकारी भूमि है। जहाँ पर धार्मिक आस्था का प्रतीक ब्रम्हचारी बाबा के स्थान के साथ साथ सैकड़ो वर्ष पूर्व का बाबा श्यामदास का समाधि स्थल भी बना है।गांव के लोग काफी अरसे से पूजन अर्चन करते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि नवरात्रि के समय पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करके दुर्गा पूजा का भव्य कार्यक्रम होता चला आ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है यह स्थल प्रधान के चहेते व्यक्ति के घर के समीप है। जिससे उनकी निगाहें इस भूमि पर गढ़ गई और पहले उन्होंने छोटा सा छप्पर रखा जिसमें उनका परिवार बैठने लगा। शेष भूमि पर करीब एक सप्ताह पूर्व ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि ने पानी की टंकी स्थापित कराने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाकर पूजा मंडप को गिरवा दिया।साथ ही हरे भरे फल से लदे दो आम के वृक्ष के साथ कई अन्य वृक्ष को कटवाकर बेंच दिया। ज़ब की गांव के आस पास कई जगह ग्राम समाज की सरकारी भूमि है।
इस दौरान ननकू पुजारी, राजपाल, जोखनलाल, अमरेश कुमार, संतोष, अर्जुन, ओमप्रकाश, राकेश, शशिलाल, रामराज, भानुप्रतप, दुःखहरण, सुरेश, विनोद कुमार, विमला, पूजा, रेनू सहित भारी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे।
इस बावत वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है, मौके पर पहुंचकर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment