Tuesday, May 21, 2024

चुनाव ड्यूटी से वापस आ रहे शिक्षक की बाइक नीलगाय से टकराई,एक की मौत दूसरा घायल


 चुनाव ड्यूटी से वापस आ रहे शिक्षक की बाइक नीलगाय से टकराई,एक की मौत दूसरा घायल

शिवांश मिश्रा (गौरव)

गोण्डा।। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव को सम्पन्न कराने के पश्चात बीती रात को विकासखंड परसपुर के कंपोजिट विद्यालय नंदौर रेती में कार्यरत सहायक अध्यापक राजकुमार तथा पूरे पांडेय परसपुर के सहायक अध्यापक चंद्रशेखर परसपुर मुख्यालय पर अपने रूम पर रात्रि लगभग 12:00 मोटरसाइकिल से जा रहे थे।रास्ते मे बालपुर बाजार से 02 किलोमीटर पहले लखनऊ गोण्डा हाईवे पर नीलगाय से टकराने की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गये। मोटरसाइकिल चला रहे शिक्षक चंद्रशेखर इलाज चल रहा है।चिकित्सक ने उन्हें खतरे से बाहर बताया।वहीं मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे हुए शिक्षक राजकुमार को मृत घोषित कर दिया गया।उक्त घटना की जानकारी मिलते ही अन्य तमाम शिक्षकगण जिला चिकित्सालय पहुँच गये। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।



         इस दौरान धर्मेंद्र कुमार,शिव कुमार,नरेंद्र कुमार,शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह,प्रभात यादव,मनोज कुमार वर्मा,अतुल कुमार वर्मा,अमरेश चंद्र,दयाशंकर प्रजापति,अजय मिश्रा,श्रीनाथ पांडेय,अजय सिंह,सुरेश बाबू,चंदन सिंह,विपिन सिंह अखिलेश यादव आदि शिक्षक चिकित्सालय पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तथा संबंधित अधिकारी गणों से बात कर त्वरित गति से पोस्टमार्टम आदि की प्रक्रिया पूर्ण करने का प्रयास किया गया।प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष इन्द्रप्रताप सिंह ने उक्त घटना की जानकारी देते हुये बताया कि मृतक शिक्षक स्व0 राजकुमार जनपद इटावा के थाना सावित गंज मोहल्ला पूर्वी सावितगंज के मूल निवासी थे।बड़े दुःख की बात यह है कि अभी 6 माह पूर्व ही उनकी शादी हुई थी। उनके परिवार में पत्नी के अलावा वृद्ध माता-पिता तीन बहने हैं।वह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। संघ के जिलाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी,इंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष विकासखंड परसपुर तथा बीएसए गोण्डा के सामूहिक प्रयास से मृतक के शव को उनके मूल निवास इटावा भेजने का प्रबंध किया गया।सूचना पाकर मृतक  शिक्षक के बहन बहनोई व चचेरे भाई पीएम हाउस पहुंच गये।

माननीय जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने इस दुःखद घटना को लेकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु निर्देशित कर अपेक्षित सहयोग प्रदान किया ।

No comments:

Post a Comment

अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से चार की मौत

 अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से चार की मौत शिवांश मिश्रा गौरव गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र इटियाथोक के ग्राम ब...