11 से 31 जुलाई तक चलेगा दस्तक अभियान
शिवांश मिश्रा गौरव
गोण्डा।। सीएमओ ने बताया कि आगामी 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत क्षय रोगियों को भी खोजा जाएगा, जिसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीबी के संभावित रोगियों की पहचान करेंगी। इसके अलावा लंबे समय से बुखार, खांसी जैसे लक्षणों वाले मरीजों के बारे में भी जानकारी लेंगी।उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जाएगा। आशा कार्यकर्ता मौसमी बीमारियों से बचाव और उसके इलाज के बारे में भी जानकारी देंगी। दस्तक अभियान के दौरान घर-घर टीबी के संभावित मरीजों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। क्षय रोग के लक्षण वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम पता एवं मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण क्षेत्रीय एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएंगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, डॉक्टर सीके वर्मा, एसीएमओ डॉक्टर जयगोविंद, जिला विद्यालय निरीक्षक, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, शिवांशु मिश्रा आयुष्मान भारत, पंचायती राज विभाग, यूनिसेफ डॉक्टर शेषनाथ सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment