Friday, September 6, 2024

रास्ता अवरुद्ध करने से मना करना पड़ा महंगा


 रास्ता अवरुद्ध करने से मना करना पड़ा महंगा,

शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिंता पण्डित पुरवा परेटा निवासी शिवनरेश पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम तकरीबन सात बजे सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध करने पर पीड़ित के भाई सरवन पाण्डेय द्वारा मना करने पर विपक्षियों द्वारा भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये लाठी डंडे से पिटाई करने लगे। बीच बचाव करने पहुंचे पीड़ित को भी जान से मारने की धमकी देते हुये घर मे घुसकर मारने पीटने लगे।

   थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर परेटा चिंता पुरवा निवासी संतोष तिवारी, अमित कुमार तिवारी व अरविंद तिवारी के खिलाफ मारपीट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच उपनिरीक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव को सौंप दी गयी है।

खेत मे जाकर विपक्षियों ने पीटा, मुकदमा दर्ज


 खेत मे जाकर विपक्षियों ने पीटा, मुकदमा दर्ज


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम घोपतिपुर बसन्तपुर निवासी सरवन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार की सुबह सात बजे विपक्षीगण पीड़ित के खेत मे आकर भद्दी भद्दी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुये  पिटाई कर दिया। 

          इस बावत थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उसी के गाँव निवासी सुखराज पासवान,जोगी पासवान,देवीप्रसाद पासवान एवं विजय कुमार पासवान के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Thursday, September 5, 2024

सरयू नदी में उमड़ा कावड़ियों का जनसैलाब,सम्पूर्ण घाट हुआ भगवामय


 सरयू नदी में उमड़ा कावड़ियों का जनसैलाब,सम्पूर्ण घाट हुआ भगवामय


शिवांश मिश्रा गौरव

गोण्डा।। कजरी तीज के पावन पर्व के शुभअवसर पर गुरुवार को विकास खण्ड कर्नेलगंज अन्तर्गत सरयू नदी के घाट पर हजारों कावड़ियों का जत्था उमड़ पड़ा। देखते ही देखते सरयू नदी का सम्पूर्ण घाट भगवामय हो गया।शिवभक्तों द्वारा हरहर बमबम,हरहर महादेव, डमरुआ वाले की जय आदि जयकारों स सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय के रस से सराबोर हो उठा।


इस बावत शिवसेवक जोगिंदर सिंह जॉनी ने बताया कि प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में शिवभक्त कटरा घाट स्थित सरयू नदी से पवित्र जल भरकर खरगूपुर में भगवान पृथ्वीनाथ तथा गोण्डा में दुखहरण नाथ सहित बाबा बरखण्डी नाथ सहित अन्य तमाम शिवमंदिरों व शिवालयों में जलाभिषेक किया जाता है।


वहीं भूपेंद्र सिंह सलूजा ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के संयुक्त तत्वावधान में कर्नेलगंज डाक बंगला पर मेडिकल कैम्प,प्राथमिक चिकित्सा  दवाईयां, चाय,जलपान प्रसाद आदि की समुचित व्यवस्था हेतु शिविर लगाया गया है। जहां पर कावड़ियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु समुचित व्यवस्था की गई है।

उक्त शिविर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष जयपाल सलूजा,डॉ0 शेरबहादुर सिंह,डॉ0 आदित्य वर्मा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।


पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्नेलगंज यूपी सिंह ने बताया कि जलाभिषेक करने वाले कावड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की गई है।

अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से चार की मौत

 अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से चार की मौत शिवांश मिश्रा गौरव गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र इटियाथोक के ग्राम ब...