सरयू नदी में उमड़ा कावड़ियों का जनसैलाब,सम्पूर्ण घाट हुआ भगवामय
शिवांश मिश्रा गौरव
गोण्डा।। कजरी तीज के पावन पर्व के शुभअवसर पर गुरुवार को विकास खण्ड कर्नेलगंज अन्तर्गत सरयू नदी के घाट पर हजारों कावड़ियों का जत्था उमड़ पड़ा। देखते ही देखते सरयू नदी का सम्पूर्ण घाट भगवामय हो गया।शिवभक्तों द्वारा हरहर बमबम,हरहर महादेव, डमरुआ वाले की जय आदि जयकारों स सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय के रस से सराबोर हो उठा।
इस बावत शिवसेवक जोगिंदर सिंह जॉनी ने बताया कि प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में शिवभक्त कटरा घाट स्थित सरयू नदी से पवित्र जल भरकर खरगूपुर में भगवान पृथ्वीनाथ तथा गोण्डा में दुखहरण नाथ सहित बाबा बरखण्डी नाथ सहित अन्य तमाम शिवमंदिरों व शिवालयों में जलाभिषेक किया जाता है।
वहीं भूपेंद्र सिंह सलूजा ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के संयुक्त तत्वावधान में कर्नेलगंज डाक बंगला पर मेडिकल कैम्प,प्राथमिक चिकित्सा दवाईयां, चाय,जलपान प्रसाद आदि की समुचित व्यवस्था हेतु शिविर लगाया गया है। जहां पर कावड़ियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु समुचित व्यवस्था की गई है।
उक्त शिविर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष जयपाल सलूजा,डॉ0 शेरबहादुर सिंह,डॉ0 आदित्य वर्मा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्नेलगंज यूपी सिंह ने बताया कि जलाभिषेक करने वाले कावड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की गई है।
No comments:
Post a Comment