Friday, April 26, 2024

लोकसभा क्षेत्र गोण्डा से कुल 11 नामांकन फार्म गया, तो कैसरगंज से 06

लोकसभा क्षेत्र गोण्डा से कुल 11 नामांकन फार्म गया, तो कैसरगंज से 06 

आर के मिश्रा
गोण्डा।। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में 26 अप्रैल, 2024 को दो लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई है। जिसके अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र गोंडा से कुल 11 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिया है जिसमें कुल 17 फार्म बिके हैं।इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज से 6 लोगों ने नामांकन फार्म लिया है जिसमें कुल 6 फार्म गये हैं। लोकसभा क्षेत्र गोंडा से भाजपा प्रत्याशी कीर्ति वर्धन सिंह के प्रतिनिधि द्वारा दो सेट फॉर्म लिया गया, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गौतम प्रसाद शर्मा निवासी धौरहरा के द्वारा लोकसभा कैसरगंज एवं गोंडा से एक-एक सेट फॉर्म व विनोद कुमार सिंह निवासी बछईपुर के द्वारा लोकसभा गोंडा से एक सेट फॉर्म,तथा लोकसभा गोंडा से सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा निवासी सिरौली बाराबंकी के प्रतिनिधि द्वारा चार सेट फॉर्म, लोकसभा गोंडा से राघवेंद्र निवासी नवागांव देवरिया अलावल के द्वारा स्वयं दो सेट फॉर्म लिया गया भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से,  लोकसभा क्षेत्र गोंडा से मोहम्मद शाकिर निवासी इमामबाड़ा के द्वारा स्वयं एक सेट फार्म लिया गया निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से राम उजागर निवासी भरथापुर बलरामपुर ने स्वयं एक सेट फॉर्म खरीदा निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से ओमप्रकाश तिवारी निवासी किरतापुर रेहरा बाजार बलरामपुर के द्वारा स्वयं एक सेट फॉर्म  लिया गया निर्दलीय, लोकसभा कैसरगंज से दीपक पाठक निवासी बड़ाहाट जनपद बहराइच ने स्वयं एक सेट फार्म लिया कांग्रेस पार्टी से, लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज से विनोद कुमार पटेल निवासी नेवादा प्रतापगढ़ ने स्वयं एक सेट फॉर्म लिया सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से सय्यद अब्दुल रऊफ निवासी मेवातियान गोंडा के द्वारा स्वयं एक सेट फॉर्म लिया गया निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज श्रीमती अरुणिमा पांडेय निवासी मकान नंबर 4/105 गोमती नगर लखनऊ के प्रतिनिधि द्वारा एक सेट फॉर्म लिया गया निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से श्रीमती अरुणिमा पांडेय निवासी मकान नंबर 4/105 गोमती नगर लखनऊ के प्रतिनिधि द्वारा एक सेट फार्म लिया गया निर्दलीय, लोकसभा गोंडा से राकेश कुमार वर्मा निवासी सिरौली गौसपुर बाराबंकी के प्रतिनिधि द्वारा एक सेट फॉर्म लिया गया निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज से वैभव कुमार श्रीवास्तव निवासी गरीबी पुरवा गोंडा के द्वारा एक सेट फॉर्म लिया गया निर्दलीय, लोकसभा कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय निवासी इंदिरा नगर लखनऊ ने निर्दलीय प्रत्याशी ने स्वयं एक सेट फॉर्म लिया।

No comments:

Post a Comment

अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से चार की मौत

 अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से चार की मौत शिवांश मिश्रा गौरव गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र इटियाथोक के ग्राम ब...