आर के मिश्रा
गोण्डा।। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी का स्वास्थ्य के आधार पर ड्यूटी से मुक्त करने हेतु दिए जा रहे आवेदन पर मेडिकल टीम द्वारा चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा। मेडिकल टीम द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर ही कार्मिकों की चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया नियुक्त कार्मिकों में से कतिपय कार्मिकों द्वारा अपने आवेदन पत्र व आवेदन पत्र के साथ चिकित्सक के पर्चे की छायाप्रति संलग्न कर प्रेषित करते हुए निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है। निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किये जाने सम्बन्धी प्रार्थना-पत्रों के आधार पर कार्मिक का चिकित्सीय परीक्षण हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 24 व 25 अप्रैल को किया जायेगा। चिकित्सीय परीक्षण हेतु टीम गठित की गई है। इसमें मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा० सी०के० वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय गोण्डा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। गठित टीम 24 व 25 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विकास भवन सभागार विकास अधिकार गोण्डा में उपस्थित रहकर नियुक्त मतदान कार्मिकों का मेडिकल परीक्षण के आधार पर टीम द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करेगी।
No comments:
Post a Comment