Wednesday, May 29, 2024

महिला अस्पताल परिसर से बाइक हुई गायब,पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर


 महिला अस्पताल परिसर से बाइक हुई गायब,पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर


शिवांश मिश्रा गौरव

गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत कोतवाली देहात के ग्राम ठडक्की पट्टी पूरे ठाकुरदीन पुरवा निवासी अंकित मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह गोण्डा स्थित वी-मार्ट में नौकरी करता है। 27 मई की दोपहर में वह महिला अस्पताल परिसर में अपनी बाइक खड़ी करके बी मार्ट में चला गया। करीब 5 घंटे बाद ज़ब वह बी मार्ट से वापस आया तो बाइक वहां नही थी। उसने काफी खोजबीन किया मगर बाइक का कहीं पता नही चल सका।

       इस बावत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर अन्य कार्यवाही की जा रही है।

अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग,गाय झुलसी


 अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग,गाय झुलसी


शिवांश मिश्रा गौरव

गोण्डा।। थाना क्षेत्र इटियाथोक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेखुई के मजरा गांव मुसद्दी पुरवा में मंगलवार की देर रात को फुस के मड़हे में अज्ञात कारणों से आग लग गयी।

      पीड़ित महिला श्यामा देवी ने बताया कि परिवार के‌ सभी लोग सो रहे थे।रात्रि में तकरीबन दो बजे के आस-पास अचानक छप्पर‌ जलने लगा। ग्रामीणजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद‌ किसी तरह आग पर काबू‌ पाया।छप्पर के अंदर बंधीं‌ गाय भी झुलस गई तथा लकड़ी,कंडा आदि जल गया। हल्का लेखपाल सुरेंद्र मिश्र ने बताया कि ग्राम प्रधान विनोद कुमार मिश्र की सूचना पर मौके पर पहुंचकर  क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।

Monday, May 27, 2024

ऐसी क्या बात हुई कि पत्नी ने पति पर ही दर्ज कराया मुकदमा


 ऐसी क्या बात हुई कि पत्नी ने पति पर ही दर्ज कराया मुकदमा


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। पति की मारपीट से आजिज होकर पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट कराने  को मजबूर हो गयी।

          स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बृन्दावन डीहा खैरा निवासिनी साहिबा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार की रात साढ़े ग्यारह बजे उसके पति ने घरेलू विवाद को लेकर पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी व भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ डण्डा व लोहे की रॉड मारा पीटा।

        इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शुक्ला ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर उसके पति मन्नू पुत्र छेदी निवासी बृन्दावन खैरा के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।

पूजा स्थल तोड़े जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


 पूजा स्थल तोड़े जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


शिवांश मिश्रा गौरव

गोण्डा।। जनपद गोण्डा के विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम सकतपुर के मजरा पुरवाघाट के ग्रामीणों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे बाजी किया। बताते चलें कि यहां गांव से सटी बंजर खाते की करीब डेढ़ बीघा सरकारी भूमि है। जहाँ पर धार्मिक आस्था का प्रतीक ब्रम्हचारी बाबा के स्थान के साथ साथ सैकड़ो वर्ष पूर्व का बाबा श्यामदास का समाधि स्थल भी बना है।गांव के लोग काफी अरसे से पूजन अर्चन करते हैं।

      ग्रामीणों ने बताया कि नवरात्रि के समय पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करके दुर्गा पूजा का भव्य कार्यक्रम होता चला आ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है यह स्थल प्रधान के चहेते व्यक्ति के घर के समीप है। जिससे उनकी निगाहें इस भूमि पर गढ़ गई और पहले उन्होंने छोटा सा छप्पर रखा जिसमें उनका परिवार बैठने लगा। शेष भूमि पर करीब एक सप्ताह पूर्व ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि ने पानी की टंकी स्थापित कराने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाकर पूजा मंडप को गिरवा दिया।साथ ही हरे भरे फल से लदे दो आम के वृक्ष के साथ कई अन्य वृक्ष को कटवाकर बेंच दिया। ज़ब की गांव के आस पास कई जगह ग्राम समाज की सरकारी भूमि है। 


इस दौरान ननकू पुजारी, राजपाल, जोखनलाल, अमरेश कुमार, संतोष, अर्जुन, ओमप्रकाश, राकेश, शशिलाल, रामराज, भानुप्रतप, दुःखहरण, सुरेश, विनोद कुमार, विमला, पूजा, रेनू सहित भारी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे।


इस बावत वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है, मौके पर पहुंचकर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

बिना पहचान पत्र के मतगणना हॉल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे एजेंट


 बिना पहचान पत्र के मतगणना हॉल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे एजेंट


शिवांश मिश्रा गौरव

गोण्डा।। जनपद गोण्डा की जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के चुनाव अभिकर्ताओं के साथ एनआईसी सभागार में बैठक की। जिसमे आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए सभी प्रत्याशी अपना मतगणना एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल में जाने के लिए पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। पहचान पत्र जारी करने के लिए  अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। मतगणना अभिकर्ताओं के पहचान पत्र निर्गत करने के लिए दो अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पयागपुर, कैसरगंज, कटरा बाजार, करनैलगंज व तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट एवं गोंडा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उतरौला मेहनौन गोंडा मनकापुर व गौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 


👉साफ छवि के व्यक्ति को बनायें मतगणना अभिकर्ता......जिलाधिकारी नेहा शर्मा


 जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दल ऐसे व्यक्ति को मतगणना अभिकर्ता बनाएं जो साफ छवि का हो और विवादित ना हो। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना फैलाएं। मतगणना अभिकर्ता को भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का अक्षरश पालन करना होगा।

जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, एक महिला सहित आठ पर केस दर्ज


 जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, एक महिला सहित आठ पर केस दर्ज

शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहना शेखन पुरवा निवासी अरसद पुत्र इबरार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगण पीड़ित की जमीन् पर नल लगाने लगे,जिसे मना करने पर विपक्षीगण भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये लाठी डंडे से मारने लगे।हल्ला गुहार सुनकर पीड़ित की बहनोई अज्जन बीच बचाव कराने पहुँचे तो विपक्षियों ने उनकी भी पिटाई कर दी।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सोहराब,इंसाफ,मुस्लिम व समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

      वहीं दूसरे पक्ष के इंसाफ अली पुत्र वहाब ने आरोप लगाया है कि जमीनी रंजिश को लेकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुये फावड़ा से मार दिये।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अरसद अली,इबरार अहमद,जुबेदा व अज्जन के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

       इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शुक्ला ने बताया  कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एक महिला समेत आठ लोंगो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाँच की जा रही है।

Sunday, May 26, 2024

ब्रम्हचारी बाबा के स्थान पर चला ग्राम प्रधान का बुल्डोजर, आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

 


ब्रम्हचारी बाबा के स्थान पर चला ग्राम प्रधान का  बुल्डोजर, आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत


शिवांश मिश्रा गौरव

गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के उपजिलाधिकारी को ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा एक धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र कर्नलगंज वथाना क्षेत्र परसपुर अंतर्गत ग्राम सकतपुर में गांव की बंजर भूमि स्थित ब्रह्मचारी बाबा का स्थान बना हुआ है जहाँ पर बाबा श्याम दास के द्वारा समाधि ली गयी थी।ग्रामीणों की माने तो पूर्वजों के समय का बना व्यास आसान आज भी जीता जागता प्रतीक है।

इस ब्रम्हचारी बाबा के स्थान पर प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि  ग्राम प्रधान जगदीश विश्वकर्मा द्वारा पूजा स्थल,ब्रह्मचारी बाबा स्थान व व्यास आसन को तोड़वा कर क्षतिग्रस्त करवा दिया है तथा पीपल की जड़ों को कटवा दिया है।जोकि कि सनातन धर्मियों का आस्था को बहुत बड़ा ठेस है। गांव के धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है ।

Saturday, May 25, 2024

देवर ने भाभी पर दर्ज कराया मुकदमा


 देवर ने भाभी पर दर्ज कराया मुकदमा


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। देवर की तहरीर पर पुलिस ने भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत शाहपुर धनावा निवासी हरिशंकर ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी भाभी रामशंकर की पत्नी आये दिन घर के सदस्यों से झगड़ा झंझट किया करती है।गुरुवार के दिन तकरीबन ग्यारह बजे पीड़ित नहाने के लिये गया तो उसकी भाभी कपड़ा धोने लगी।मना करने पर गाली गुप्ता देते हुये नल के पास रखी थापी से मुँह व सिर पर मार दिया,जिसके बारे में पीड़ित की बहन दुर्गादेवी व रक्षादेवी ने पूंछा तो जान से मारने की धमकी देते हुये फर्जी केस में फंसाने की बात कहकर झगड़ने लगी।

          इस बावत इंस्पेक्टर प्रदीप शुक्ला ने बताया कि पीड़ित देवर की तहरीर पर भाभी कमलेश कुमारी के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अन्य कार्यवाही की जा रही है।

Friday, May 24, 2024

घर मे घुसकर महिलाओं को पीटना पड़ा महंगा, चार लोंगो के खिलाफ केस दर्ज

 


घर मे घुसकर महिलाओं को पीटना पड़ा महंगा, चार लोंगो के खिलाफ केस दर्ज

शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेंठिया बरतरा निवासिनी संगीता पत्नी योगेश तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार के दिन में दो बजे विपक्षीगण घर चढ़कर आये तथा भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ व लाठी डंडे से मारने लगे।बीच बचाव के लिए पहुंची ननद कागज तथा सास श्यामा देवी को भी विपक्षियों ने मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दिया।

      इस बावत इंस्पेक्टर प्रदीप शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मेंठिया बरतरा निवासी राम प्रगट, रिंकू दीपू व राकेश के खिलाफ विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाँच की जा रही है।

पसका चौकी इंचार्ज की गाड़ी में टैम्पो चालक में मारी जोरदार टक्कर,कार क्षतिग्रस्त


 पसका चौकी इंचार्ज की गाड़ी में टैम्पो चालक में मारी जोरदार टक्कर,कार क्षतिग्रस्त


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत पसका पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार सिंह ने तहरीर देकर अवगत कराया है कि वह अपने निजी चौपहिया वाहन मारुति विटारा ब्रेजा से सरकारी काम से इलाहाबाद हाईकोर्ट जा रहे थे। परसपुर कर्नलगंज मार्ग पर  भोंदुपुरवा आटा के समीपपीछे से आ रहा विक्रम टैम्पो संख्या यूपी 42-एटी-1543 ने तेज रफ्तार से आकर बाएं साइड में टक्कर मारकर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।टक्कर मारने के बाद टैंपो चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने अज्ञात टैंपो चालक के विरुद्ध मु0अ0सं0 226/24 की धारा 279/427/184 एमबी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

        इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि उपनिरीक्षक पवन सिंह की तहरीर पर अज्ञात टैम्पो चालक के खिलाफ़ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अन्य कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, May 23, 2024

बम मारने वाला मुख्य आरोपी को उमरी बेगमगंज पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल


 बम मारने वाला मुख्य आरोपी को उमरी बेगमगंज पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

शिवांश मिश्रा गौरव

गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना उमरी बेगमगंज के पूरे डाल निवासी मेहीलाल पासवान पुत्र स्व0 हरिदीन ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत मंगलवार को मै अपना दिवाल बनाकर उस पर सीमेन्ट की चादर डाल कर परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे थे। कि विपक्षीगण रामकरन सहित 20-25 अन्य लोंग मोटरसाकिल व बोलेरो से हाकी, डण्डा व हाथ गोला बम लेकर मेरे घर पर हमला बोल दिये। दिवाल व सीमेन्ट की चादर व घर में रखा सारा समान तोड़कर नुकसान कर दिया। गाली गुप्ता देते हुए जान मारने के नियत से घर पर बम फेक दिया जिससे काफी चोटे आयी है। पीड़ित की तहरीर पर मु0अ0स0 146/2024 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 452, 427, 307 भादवि व 4/5 विस्फोटक अधिनियम के तहत संतोष पासवान सहित चार नामजद व 20-25 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में बुधवार को थाना उमरीबेगमगंज उपनिरीक्षक पवन कुमार गिरी,कांस्टेबल ऋषिकेश कुमार द्वारा नामजद अभियुक्त ग्राम पूरे डाल निवासी रामकरन पासवान पुत्र गयादीन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करने के पश्चात माननीय न्यायालय चालान भेज दिया गया।

Wednesday, May 22, 2024

सदर विधायक व विधानसभा अध्यक्ष के बीच हुई मारपीट,बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप

 


सदर विधायक व विधानसभा अध्यक्ष के बीच हुई मारपीट,बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप


शिवांश मिश्रा (गौरव)

गोण्डा।। लोकसभा निर्वाचन चुनाव के मद्देनजर चल रहे मतदान के दौरान एक बूथ पर मतदान व्यवस्था को लेकर हो गयी। उक्त प्रकरण लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज के विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत अहरौरा में हुयी। ग्राम अहिरौरा निवासी राजकुमार सिंह ने बताया कि वह समाजवादी पार्टी से विधानसभा अध्यक्ष हैं। वह अपने मतदान केंद्र अहिरौरा पर मतदान करने गये थे। उसी बीच मतदान केन्द्र पर विपक्षी पार्टी प्रत्याशी के भाई विधायक कई लोगों के साथ पहुंचकर अपने लोगों से अवैध तरीके से जबरन मतदान करने को कहने लगे। जिसका विरोध करने पर गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए वहां मौजूद लोगों को भगा दिये। और अपने अंग रक्षक का असलहा छीनकर उसके बट से उसे मारने लगे। इतने में विधायक के साथ मौजूद लोग उसके जेब में रखा 1500 रुपये निकाल लिए और कपड़ा फाड़ते हुए उसे सामूहिक रूप से मारने लगे। उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। तब तक उसके होंठ व आँख के पास चोटें आ चुकी थी। पीड़ित ने कहा कि इसकी तहरीर कर्नलगंज कोतवाली पुलिस को दी गयी है।


    इस बावत पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने घटना के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि विधायक आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन करते हुए काफिले के साथ ग्राम मसौलिया , मलौली, कैथोली, अल्लीपुर गोकुला व अहिरौरा आदि ग्राम पंचायत के बूथों पर घुम रहे थे। 

     इस बावत कोतवाल निर्भयनारायण सिंह ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है।

Tuesday, May 21, 2024

चुनाव ड्यूटी से वापस आ रहे शिक्षक की बाइक नीलगाय से टकराई,एक की मौत दूसरा घायल


 चुनाव ड्यूटी से वापस आ रहे शिक्षक की बाइक नीलगाय से टकराई,एक की मौत दूसरा घायल

शिवांश मिश्रा (गौरव)

गोण्डा।। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव को सम्पन्न कराने के पश्चात बीती रात को विकासखंड परसपुर के कंपोजिट विद्यालय नंदौर रेती में कार्यरत सहायक अध्यापक राजकुमार तथा पूरे पांडेय परसपुर के सहायक अध्यापक चंद्रशेखर परसपुर मुख्यालय पर अपने रूम पर रात्रि लगभग 12:00 मोटरसाइकिल से जा रहे थे।रास्ते मे बालपुर बाजार से 02 किलोमीटर पहले लखनऊ गोण्डा हाईवे पर नीलगाय से टकराने की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गये। मोटरसाइकिल चला रहे शिक्षक चंद्रशेखर इलाज चल रहा है।चिकित्सक ने उन्हें खतरे से बाहर बताया।वहीं मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे हुए शिक्षक राजकुमार को मृत घोषित कर दिया गया।उक्त घटना की जानकारी मिलते ही अन्य तमाम शिक्षकगण जिला चिकित्सालय पहुँच गये। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।



         इस दौरान धर्मेंद्र कुमार,शिव कुमार,नरेंद्र कुमार,शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह,प्रभात यादव,मनोज कुमार वर्मा,अतुल कुमार वर्मा,अमरेश चंद्र,दयाशंकर प्रजापति,अजय मिश्रा,श्रीनाथ पांडेय,अजय सिंह,सुरेश बाबू,चंदन सिंह,विपिन सिंह अखिलेश यादव आदि शिक्षक चिकित्सालय पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तथा संबंधित अधिकारी गणों से बात कर त्वरित गति से पोस्टमार्टम आदि की प्रक्रिया पूर्ण करने का प्रयास किया गया।प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष इन्द्रप्रताप सिंह ने उक्त घटना की जानकारी देते हुये बताया कि मृतक शिक्षक स्व0 राजकुमार जनपद इटावा के थाना सावित गंज मोहल्ला पूर्वी सावितगंज के मूल निवासी थे।बड़े दुःख की बात यह है कि अभी 6 माह पूर्व ही उनकी शादी हुई थी। उनके परिवार में पत्नी के अलावा वृद्ध माता-पिता तीन बहने हैं।वह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। संघ के जिलाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी,इंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष विकासखंड परसपुर तथा बीएसए गोण्डा के सामूहिक प्रयास से मृतक के शव को उनके मूल निवास इटावा भेजने का प्रबंध किया गया।सूचना पाकर मृतक  शिक्षक के बहन बहनोई व चचेरे भाई पीएम हाउस पहुंच गये।

माननीय जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने इस दुःखद घटना को लेकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु निर्देशित कर अपेक्षित सहयोग प्रदान किया ।

केन्द्र संचालिका अनामिका बहन ने बताये इंसान परखने के ग्यारह महत्वपूर्ण टिप्स.....

 


केन्द्र संचालिका अनामिका बहन ने बताये इंसान परखने के ग्यारह महत्वपूर्ण टिप्स.....


शिवांश मिश्रा (गौरव)

*1:- संस्कार बता देता है की परिवार कैसा है!*


*2:- बातचीत बता देती है की इंसान कैसा है!*


*3:- बहस बता देती है की ज्ञान कैसा है!*



*4:- नजरें बता देती है की नजरिया कैसा है!*


*5:- दृष्टि बता देती है की इनका चरित्र रूपी सृष्टि कैसी है!*


*6:- स्पर्श बता देता है की नियत कैसी है!*


*7:- ठोकरें बता देती हैं की, ध्यान कैसा है!*


*8:- विनय बता देता है की आपकी शिक्षा और परोरिस कैसी है!*


*9:- मुश्किलें बता देती हैं की, हौंसला कैसा है!*


*10:- वाणी बता देती है की आपका स्वभाव और सोंच तथा संस्कार कैसा है!*


*11:- और मृत्यु बता देती है की जिंदगी क्या है ❓*

धूमपूर्वक मनाया गया शाखाका नौवाँ स्थापना दिवस

 


धूमपूर्वक मनाया गया शाखाका नौवाँ स्थापना दिवस


शिवांश मिश्रा (गौरव)


👉ब्रम्हाकुमारी सुनीता बहन ने सम्बोधित कर दिया आध्यात्मिक सन्देश.... 


परसपुर गोण्डा।।  नगर पंचायत परसपुर के बेलसर मार्ग स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केन्द्र पर मंगलवार को शाखा स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसमे बतौर मुख्यातिथि ब्रम्हाकुमारी सुनीता बहन ने पहुँचकर स्थापना दिवस के स्वर्णिम दसवें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में ध्वज पूजन कर चंदन तिलक किया। तथा केक काटकर आये हुए भाई बहनों का मुँह मीठा कराते हुये अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।


 उन्होंने निराकार स्वरूप परमपिता परमात्मा का चिंतन करने और ज्ञान मार्ग की चर्चा किया। यथार्थ रूप में परमात्मा को ही भगवान, रचियता सर्वशक्तिमान के रूप में जाना जाता है। इसका अर्थ है कि परमात्मा सभी आत्माओं में सर्वोच्च है। हम सभी आत्माओं का पिता है। जो हमें सुख और शांति का अविनाशी वरासत देते है। आत्माओं की तरह ईश्वर प्रकाश का एक सूक्ष्म बिंदु है। लेकिन मानव आत्माओं के विपरीत, आत्मा जन्म और मृत्यु के चक्र से परे है। कर्मों के फल- सुख व दुख की अनुभूति नहीं करते, अर्थात वो अकर्ता है, सत्य है। भगवान सभी मानव आत्माओं का सर्वोच्च पिता, माता, शिक्षक, सखा और सद्गुरु है, जो दुःख हरता सुख करता है,पाप कटेश्वर हैं,सुख के सागर हैं, मुक्ति जीवन मुक्ति के दाता हैं"सर्व आत्माओं के पारलौकिक पिता हैं, शांती के सागर हैं'आंन्नद के सागर हैं, क्षमा के सागर हैं, सृष्टि के बीज रूप हैं,सदा कल्याण कारी हैं। 


वहीं परसपुर शाखा संचालिका  अनामिका बहन ने कहा कि विगत 21 मई 2014 में परसपुर के रामकुमार सोनी हाता में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग केन्द्र की शाखा प्रारम्भ हुई। तभी से अनवरत संचालित शाखा ने स्वर्णिम नौ वर्ष पूरे किये। इस बार इण्डेन गैस एजेंसी के समीप अस्थायी भवन में शाखा का स्वर्णिम नौवां वर्ष मनाया गया। 


     इस अवसर पर प्रताप नारायण मिश्रा,डॉ. सुरेश चन्द्र त्रिपाठी,  डा०इंद्रकुमार मिश्रा उर्फ पंडित डाक्टर,जगदीश सोनी,राधेश्याम मिश्रा, विपिन मिश्रा,देवी प्रसाद सोनी,अनूप सिंह,सुनील भाई, सुधीर भाई, विपिन सिंह,इंद्रजीत, रामेंद्र नारायण सिंह, दुर्गा प्रसाद मौर्य, एस.डी.ओ.रामेश्वर प्रसाद मिश्रा,रमाशंकर सोनी,उमा, पूनम, मन्ना समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे हैं।

पुलिसकर्मियों व दरोगा ने युवक को जमकर पीटा,हुई मौतकी पिटाई से युवक की मौत


 पुलिसकर्मियों व दरोगा ने युवक को जमकर पीटा,हुई मौतकी पिटाई से युवक की मौत


आर के मिश्रा


फरार हुये दरोगा जी,गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित

लखनऊ।। देवरिया में चौकी इन्चार्ज वीरेंद्र कुशवाहा और सहयोगी पुलिसकर्मियों की पिटाई से युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में आरोपी दारोगा सहित सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ बरहज थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी दारोगा फरार चल रहा है। उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने तत्काल मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा समेत तीन अज्ञात कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब आरोपी दारोगा सहित सभी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दी हैं। बताया जा रहा है कि विगत दिनों मामूली विवाद में दरोगा व पुलिसकर्मियों द्वारा पीटे गये युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Monday, May 20, 2024

भाजपा प्रत्याशी करन भूषण पहुंचे कन्या पाठशाला,मतदान स्थित का लिया जायजा


भाजपा प्रत्याशी करन भूषण पहुंचे कन्या पाठशाला,मतदान स्थित का लिया जायजा

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास खण्ड परसपुर स्थित कन्या पाठशाला जूनियर हाई स्कूल में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी करन भूषण सिंह ने पहुंचकर मतदान स्थित का जायजा लिया। साथ ही उपस्थित मतदाताओं से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील किया। वहीं पोलिंग एजेंट से मुलाकात कर निष्पक्ष मतदान कराए जाने के लिए मुस्तैद रहने को कहा।यदि कोई मतदान के दौरान  कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाने का प्रयास करता है तो उसकी जानकारी हमें अथवा प्रशासनिक अधिकारी को देकर अवगत कराएं।
      इस दौरान डॉ0 एसपी सिंह,धर्मराज सिंह,रोहित पासवान,प्रदीप सिंह,किन्नू,आजाद तिवारी, सिद्धान्त शुक्ला अंशू  मौजूद रहे।

Saturday, May 18, 2024

अलग अलग गांव में हुई मारपीट में दो महिला सहित सात नामजद पर केस दर्ज

अलग अलग गांव में हुई मारपीट में दो महिला सहित सात नामजद पर केस दर्ज


आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत भौरीगंज निवासी नूरजहाँ पत्नी अकरम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगण जमीनी विवाद व खूंटा तोड़ने के मामले को लेकर घर चढ़कर भद्दी भद्दी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुये मुक्का थप्पड़ व लाठी से पिटाई कर दिया।बीच बचाव कराने पहुंच पीड़िता की पुत्री अलियन को भी मारा पीटा।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आबूद अली,आर्यन,जाकरन् व महजबीं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
       वहीं दुरदुरु पुर मरचौर निवासी शुकई पुत्र बाचा यादव ने आरोप लगाया है कि उसकी आबादी की जमीन में लगा भिलोर का पेड़ विपक्षीगण काटने लगे ।जिसे काटने से मना करने पर जान से मारने की धमकी व गाली गलौज देते हुये मुक्का थप्पड़ डण्डा से पिटाई कर दी।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर भिखई यादव,अर्जुन व राजू निवासी दुरदुरूपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
       इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि दो अलग अलग जगहों पर हुई मारपीट में दो महिला सहित सात लोंगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

Thursday, May 16, 2024

थुनिया उखाड़ने व जमीनी रंजिश में लटकी लाठियां,तीन महिला सहित आठ नामजद


 थुनिया उखाड़ने व जमीनी रंजिश में लटकी लाठियां,तीन महिला सहित आठ नामजद

आर के मिश्रा

परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अंतर्गत विलरिहन पुरवा खैरा निवासी जगदीश यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षीगण बृहस्पतिवार सुबह 9:30 बजे घर चढ़कर आये और भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से मारने लगे हल्ला गुहार सुनकर बीच बचाव करने पहुँची पत्नी मंजू ,पुत्री नीलम को भी विपक्षीगण ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दिया पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रामकरन यादव शिवम यादव अनिल वा रेनू निवासी विलरिहन पुरवा के खिलाफ विधिक धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया।

वही दूसरे पक्ष के रामकरन यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि खेत मे थुनिया उखाड़ने के विवाद को लेकर विपक्षीगण खेत मे आकर भद्दी भद्दी गाली गलौज वा जान से मारने की धमकी देते हुए मुक्का थप्पड़ लाठी डंडा से पिटाई कर दी बीच बचाव कराने पहुँची पत्नी गेंदावती वा पुत्री रेनू को भी मारा पीटा पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर विलरिहन पुरवा खैरा निवासी जगदीश मंजू दुर्गेश वा लीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर विलरिहन पुरवा खैरा निवासी तीन महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ मार पीट की सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

Tuesday, May 14, 2024

छप्पर व सेंठा जलाने की शिकायत करने पर दी जानमाल की धमकी,तीन के खिलाफ केस दर्ज

छप्पर व सेंठा जलाने की शिकायत करने पर दी जानमाल की धमकी,तीन के खिलाफ केस दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुड़ियाव निवासी रामनरायन यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगण द्वारा पीड़ित का छप्पर, सेंठा, व सेंठा की बाती को ले जाकर खेत मे आग लगा दिया।जिससे उसका छप्पर व सेंठा जलकर राख हो गया। पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर विपक्षीगण गाली गलौज देते हुये जानमाल की धमकी दे रहे है।
     इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर कुड़ियाव निवासी लल्ला उर्फ दिनेश,भुर्रे उर्फ संजय तथा भुजंगपुरवा  निवासी अंकित सिंह के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Monday, May 13, 2024

अज्ञात चोरों ने जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ

अज्ञात चोरों ने जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गड़रियन पुरवा पूरे लाली निवासी रामानन्द पुत्र स्वामीनाथ पाल ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया है कि रविवार की रात में पीड़ित के घर मे अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।पीड़ित का कहना है कि चोरों ने एक साइकिल,सोने की झुमकी,पावजेब, एक टच मोबाइल, मंगलसूत्र, छह साड़ी व सात सौ रुपये नगदी चोरी कर ले गए।
     इंस्पेक्टर प्रदीप शुक्ला ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

बेटे सहित मां को भी पीटा, पति पत्नी पर मुकदमा दर्ज

बेटे सहित मां को भी पीटा, पति पत्नी पर मुकदमा दर्ज

आर के मिश्रा 
परसपुर गोण्डा।। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मधईपुर कुर्मी पसका मोड़ निवासिनी महिला प्रियंका मिश्रा पत्नी तरून कुमार मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार की रात तकरीबन नौ बजे विपक्षीगण द्वारा उसके लड़के सोभित मिश्रा को अनायास भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये मुक्का थप्पड़ लात घूँसा से पिटाई कर दी गयी। बीच बचाव करने पहुंची पीड़िता को भी जान से मारने की धमकी देते हुए मारा पीटा गया। 
    इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पति पत्नी समेत दो लोंगों के विरुद्ध मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच की जा रही है।

Thursday, May 9, 2024

शक्ति केंद्र चरहुंआ में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

शक्ति केंद्र चरहुंआ में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम चरहुंआ के मजरा प्रताप पुरवा शक्ति केंद्र पर आज गुरुवार को बाद दोपहर चुनावी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी  20 मई को होने वाले मतदान को लेकर चर्चा की गई तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुये पूर्ण कर्मठता एवं जिम्मेदारी से निर्वहन करने के लिये निर्देशित किया गया।

इस दौरान मंडल महामंत्री प्रदीप तिवारी ,मंडल मंत्री  विजय सिंह,मंडल उपाध्यक्ष हंस कुमार सिंह,शक्ति केंद्र संयोजक मिझौरा धर्मराज सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक चरहुंआ राहुल सिंह,ग्रामप्रधान प्रतिनिधि चरहुंआ अजय कुमार शुक्ला, ऋषभ शुक्ला, शेष कुमार गोस्वामी,महेंद्र प्रताप सिंह, सुशील कुमार तिवारी, गिरीश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

अनायास ही भाई को पीटा,मुकदमा दर्ज

अनायास ही भाई को पीटा,मुकदमा दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के उतरौला गांव निवासी वेदप्रकाश मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम सात बजे उसके बड़े भाई ने अनायास हो गाली गलौज देते हुये मुक्का थप्पड़ व लाठी से पिटाई कर दी। हल्ला गुहार सुनकर आस पास के लोंगों ने बीच बचाव कराया जिस पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये।
       इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शुक्ला ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर उतरौला निवासी रामप्रकाश मिश्रा के खिलाफ मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की रही है।

Tuesday, May 7, 2024

पुरानी रंजिश को लेकर मारापीटा, बाइक तोड़कर किया नुकसान, केस दर्ज

पुरानी रंजिश को लेकर मारापीटा, बाइक तोड़कर किया नुकसान, केस दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिनारी निवासी रोहित कोरी ने थाना परसपुर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर आटा के समीप विपक्षीगणो ने भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये मुक्का थप्पड़ व लाठी डण्डा से मारने लगे,तथा उसकी बुलेट गाड़ी भी तोड़कर नुकसान कर दिया।हल्ला गुहार सुनकर आस पड़ोस के लोंगों ने बीच बचाव कराया जिस पर विपक्षीगण जान् से मारने की धमकी देते हुये चले गए।पुलिस ने सिंगरिया सम्भाल पुरवा निवासी राम आशीष कोरी व हरीश कोरी पुत्रगण राजेश कोरी तथा राजाराम पुत्र प्रभू कोरी के खिलाफ मारपीट करने व बाइक तोड़कर नुकसान करने की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
     इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर थाना परसपुर के ग्राम सम्भाल पुरवा सिंगरिया निवासी तीन लोंगो के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह को सौंप दी गयी है।

परसपुर में हुआ डिजिटल लाईब्रेरी का शुभारंभ

परसपुर में हुआ डिजिटल लाईब्रेरी का शुभारंभ

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर स्थित प्रगति डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारम्भ डिग्री कॉलेज की प्राचार्या के करकमलों द्वारा किया गया। डिजिटल लाइब्रेरी के प्रबंधक व संचालक अजीत सिंह व संस्थापक मनोज यादव ने बताया कि परसपुर-बेलसर मार्ग पर इफको बाजार के बगल स्थित प्रगति डिजिटल लाइब्रेरी का औपचारिक उद्घाटन महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 वीना सिंह ने फीता काटकर किया। प्राचार्या ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब क्षेत्र के बच्चों को अपने ही क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ने की सुविधा मिल सकेगी। अजीत सिंह ने बताया कि उक्त लाइब्रेरी विद्यार्थियों को बैठने की वातानुकूलित सुविधा के साथ ही किताबे,वाईफाई व समाचार पत्रों की सुविधा से परिपूर्ण है। 
        इस अवसर पर दीपक सिंह,डॉ0 सीमा तिवारी,विवेक सिंह,भूपेंद्र सिंह,राजीव सिंह जुगनू,कमल सिंह,पिंकू पाण्डेय,पुरुषोत्तम दूबे,धनंजय तिवारी,भुजंग प्रसाद,सत्य नारायण सिंह,विजय प्रताप सिंह सहित तमाम क्षेत्रीयजन मौजूद रहे।

अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से चार की मौत

 अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से चार की मौत शिवांश मिश्रा गौरव गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र इटियाथोक के ग्राम ब...