धन्यवाद कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष ने वर्तमान सरकार को घेरा,मजदूरी 10 रुपये बढ़ी,सामान के रेट हुये दूने
शिवांश मिश्रा गौरव
परसपुर गोण्डा।। विधानसभा क्षेत्र कर्नेलगंज अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर के ग्राम पंचायत लोहंगपुर सहजौरा सम्मय माता स्थान पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व एवं पूर्व प्रधानाध्यापक प्रताप नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 में मिले जनसमर्थन को लेकर 11 जून से 15 जून तक धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे द्वारा किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को बूथ पर विजय दिलाने के लिए सभी का आभार जताते हुये कहा कि वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली से आज समाज का हर वर्ग किसान,मजदूर,छात्र तक परेशान है। मंहगाई पर तंज कसते हुये कहा कि 10 साल में श्रमिक की मजदूरी सिर्फ 20 रुपए बढ़ी, जबकि रोजमर्रा के सामानों की कीमत दुगनी से ज्यादा हुई है। उन्होंने कहा कि पर्चा लीक होने से बेरोजगार युवा हताश निराश है।
शिव कुमार दुबे और शेर सिंह ने कहा कि जिस आशा के साथ लोगों ने बीजेपी की सरकार को समर्थन दिया था वह विश्वाश खंड खंड हो गया वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल है हमें अभी से ही लग जाना है और आने वाले चुनावों में कांग्रेस को पुनः स्थापित कर मुहब्बत और भाई चारे को कायम रखना होगा।
सलीम कुरैशी और राम सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार द्धारा धर्म और आस्था के नाम पर जिस तरह समाज को बांटने की राजनीत की गई।अयोध्या सीट हराकर जनता ने मुहतोड़ जवाब दिया है कि देश एकता और भाईचारे को पसन्द करता है नफरत के लिए उनके दिलों में कोई जगह नहीं है।
उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह,कमल गुप्ता,सोनू,श्रीराम पांडेय,भवानीभीख मिश्र,राकेश पांडेय,शशांक मिश्र,पप्पू कनौजिया,सोनू लंबरदार,दीपक मिश्र,निबरू पांडेय,जटाशंकर,राजित राम,रामबहोर,गौरी शंकर,पवन पांडेय,कैलाश सिंह,मंगरे,नरसिंह यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।