Sunday, June 30, 2024

गाय बांधने को लेकर हुई मारपीट, महिला समेत सात पर केस दर्ज


 गाय बांधने को लेकर हुई मारपीट, महिला समेत सात पर केस दर्ज


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम टिकुलहन पुरवा निवासिनी माधुरी पत्नी गोली शिल्पकार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गूलर के पेड़ में गाय बांधने को लेकर हुये विवाद में विपक्षीगणो ने मेरे पति गोली को भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये लाठी डंडे से पिटाई कर दी। बीच बचाव कराने पहुंचा पीड़िता के लड़के पवन को भी जान से मारने की धमकी देते हुये मारा पीटा।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर टिकुलहन पुरवा निवासी ओमप्रकाश,दीप कुमार,अर्जुन व रिंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

         वहीं दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश की तहरीर पर पवन,गोली तथा भोंदू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

       इस बावत थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एक महिला समेत सात लोंगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

Tuesday, June 25, 2024

सरहद का पत्थर उखाड़कर फेंकने से मना करने पर दी धमकी


 सरहद का पत्थर उखाड़कर फेंकने से मना करने पर दी धमकी


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के ग्राम रेक्सडिया निवासी विनय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि राजस्व टीम द्वारा गाटा संख्या 1295 की पैमाइश करने के पश्चात शरहद पर पत्थर गाड़ दिया गया। जिसे विपक्षीगणो ने गत 25 मई की रात शरहद चिन्ह को मिटाने की नीयत से उस शरहद के पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया। मना करने पर भद्दी भद्दी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी भी दिया।

      इस बावत थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रेक्सडिया निवासी माता प्रसाद व अमिरका के विरुद्ध  सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

Monday, June 24, 2024

हत्याकर लाश नदी में फेकने वाले दो हत्याभियुक्त गिरफ्तार


 हत्याकर लाश नदी में फेकने वाले दो हत्याभियुक्त गिरफ्तार


शिवांश मिश्रा गौरव

गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना कटरा बाजार के ग्राम खोदहरी पुरवा भदौयां निवासी रतनपाल पुत्र चंद्रपाल ने कोतवाली कर्नेलगंज पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया कि गत 22 जून को आरोपी द्वारा उसके भाई की गला दबाकर हत्या करने के पश्चात शव को सरयू नदी में फेंक दिया गया।पुलिस ने विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शीघ्र अनावरण करने हेतु टीमों का गठन करवाया।एसपी के आदेश का पालन करते हुये कोतवाली  कर्नेलगंज प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायण सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामप्रकाश चन्द्र,उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा मय हमराह कांस्टेबल ने साक्ष्य संकलन के आधार पर सोमवार को घटना कारित करने वाले दो नामजद आरोपी अभियुक्त ग्राम धनखर थाना कोतवाली देहात गोण्डा निवासी अरविन्द कुमार भारती तथा दक्खिनपुरवा ठकुरापुर थाना कोतवाली देहात निवासी गुलशन कुमार गोस्वामी को चौरी चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

      वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण और मृतक उदयपाल दिल्ली में एक साथ रहकर प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते थे। मृतक उदयपाल अभियुक्तों के बहन से बात करता था जिसकी जानकारी होने पर अभियुक्तों द्वारा योजना बनाकर उसे अपने साथ कटरा घाट सरयू नदी कर्नलगंज की तरफ ले गये। जहाँ पर उसका गला दबाकर हत्या करने के पश्चात नदी के पानी में डूबा दिये।

Friday, June 21, 2024

कम्पोजिट विद्यालय पूरे दौलत में बच्चों को योगाभ्यास कराते हुये दी जानकारी


 कम्पोजिट विद्यालय पूरे दौलत में बच्चों को योगाभ्यास कराते हुये दी जानकारी


शिवांश मिश्रा गौरव 

परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय पूरे दौलत में यूपी सिलेक्टर प्रियंका सिंह ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराया। "करो योग, रहो निरोग" के स्लोगन के साथ उन्होंने योग सम्बन्धी तमाम जानकारी साझा करते हुये कहा कि मनुष्य को अपने शरीर के साथ साथ मन और दिमाग को स्वस्थ्य रखने के लिये योग करना बहुत ही जरूरी है।जिससे शरीर मे चुस्ती फुर्ती आती है औऱ तमाम प्रकार के रोगों से छुटकारा मिल जाता है।पाचन शक्ति ठीक रहती है।वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक पाण्डेय ने कहा कि तमाम लाईलाज बीमारियों का एकमात्र इलाज है योग साधना। उन्होंने कहा कि आप लोग जानते कि कुछ बीमारियों में जांच के दौरान कुछ भी नही निकलता है तो चिकित्सक  योग करने एवं सुबह उठकर टहलने की सलाह देते है। ऐसा इसलिये होता है कि लोग काम नही करना चाहते है आधुनिक तकनीकी पर पूर्णतया निर्भर हो चुके है,खान पान भी समय से अथवा ठीक नही है। जिससे शरीर मे तरह तरह की व्याधियां उत्पन्न हो जाती हैं। जोड़ों के दर्द का अचूक इलाज है योग।

       इस दौरान मीनाझी गुप्ता, आरती,स्नेहलता व रेनू सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

Tuesday, June 18, 2024

पुरानी रंजिश को लेकरबदो पक्षों में चले लाठी डण्डे आठ पर केस दर्ज


 पुरानी रंजिश को लेकरबदो पक्षों में चले लाठी डण्डे आठ पर केस दर्ज


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम तिवारी पुरवा कडरू निवासी सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के बाहर एक  किराना की दुकान के पास 

 पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षीगणो ने एकराय होकर गाली गलौज देते हुये लाठी डंडे से पिटाई कर दी। बीच बचाव कराने पहुंचे अनुराग,कृष्ण नारायन व सुरेश नरायन तिवारी को भी जान से मारने की धमकी देते हुये मारा पीटा।पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर अभिमन्नु,अमरजीत,नकछेद व हुकुम दत्त तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

         वहीं दूसरे पक्ष अभिमन्नु की तहरीर पर तिवारी पुरवा कडरू निवासी पप्पू तिवारी, सिद्धार्थ तिवारी,अनुराग व ननकऊ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

        इस बावत थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोंगों के खिलाफ विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

ज्येष्ठ मास के चतुर्थ मंगल को विभिन्न जगहों पर आयोजित हुआ भण्डारा


 ज्येष्ठ मास के चतुर्थ मंगल को विभिन्न जगहों पर आयोजित हुआ भण्डारा


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।।ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगलवार को नगर के राजा टोला स्थित उप डाकघर कर्मियों तथा क्षेत्रीयजनों के सहयोग से सूरज सिंह की अध्यक्षता में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम वीर बजरंगबली की पूजा अर्चना करने के उपरांत भण्डारे का श्रीगणेश किया गया। "गली गली व नगर शहर बजरंगी का जयकारा,होरहा भण्डारा भईया हो रहा भण्डारा" जैसी डीजे की धुन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान छोला चावल तथा हलुवा का प्रसाद महिलाओं बच्चों समेत सैकड़ों भक्तजनों ने ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य किया। वहीं सीएचसी परसपुर, तुलसीधाम मार्ग सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर आटा सहित विभिन्न प्रतिष्ठान पर लंगर प्रसाद हेतु जगह जगह स्टाल लगाये गये।कहीं बूंदी तो कहीं कढ़ी चावल,छोला चावल,हलुवा पूड़ी सब्जी शरबत ठंडा पानी आदि की व्यवस्था रही है।




            उक्त भण्डारे में उप डाकपाल राम सुरेश त्रिपाठी,डाक सहायक राहुल शुक्ला,राजेश सिंह,शेखर सत्यार्थी पोस्टमैन मनोज तिवारी,संदीप सिंह,संजय सिंह,योगेश प्रताप सिंह,मोनू सिंह , दलबहादुर सिंह,गोलू सिंह,नीरज सिंह का भरपूर सहयोग रहा।

Saturday, June 15, 2024

डॉयल 112 पीआरवी को मिले 20 चौपहिया तथा 15 दुपहिया वाहन


 डॉयल 112 पीआरवी को मिले 20 चौपहिया तथा 15 दुपहिया वाहन


शिवांश मिश्रा गौरव

गोण्डा।।  कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा को और प्रभावी तथा बेहतर बनाने हेतु डायल-112 मुख्यालय से जनपद को अतिरिक्त 20 नये चार पहिया वाहन (स्कार्पियो) तथा 15 दो पहिया वाहन (पल्सर) प्राप्त हुए हैं।जनपद गोण्डा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस लाइन गोण्डा में प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 रामपाल यादव द्वारा हरी झण्डी दिखाते हुए पीआरवी वाहनों को रवाना किया गया,जो सम्बन्धित थानों के क्षेत्रान्तर्गत तैयार किए गये रूट चार्ट के अनुसार फील्ड में आपरेशनल किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डायल-112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने से आपातकालीन पुलिस सेवा और बेहतर तथा प्रभावाशाली होगी। जिससे किसी भी घटना की सूचना पर रिस्पांस टाइम में सुधार करने में मदद मिलेगी। इस प्रकार जनपद में कुल 49 चार पहिया वाहन व 26 दो पहिया वाहन की संख्या हो गई है ।


पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है की सभी संबंधित अपने अपने क्षेत्रों में प्राप्त हो रहे डायल 112 के इवेंट्स का विश्लेषण कर नए सिरे से PRV वाहनों का रूट चार्ट तैयार करें ।

Friday, June 14, 2024

विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत से 45 शवों को लेकर वायुसेना के विमान से लौटे भारत


 विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत से 45 शवों को लेकर वायुसेना के विमान से लौटे भारत


शिवांश मिश्रा गौरव

कुवैत में आगजनी की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के संरक्षण में भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान शुक्रवार सुबह (14 जून 2024) कोच्चि पहुंच गया है। विमान के कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर एर्नाकुलम रेंज के DIG पुट्टा विमलादित्य ने कहा, “हमने शवों को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं। हमने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के साथ भी बातचीत की है। जैसे ही शव मिल जाएंगे,उन्हें उचित तरीके से उनके संबंधित स्थानों पर ले जाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 23 शव सिर्फ केरल के तथा 7 तमिलनाडु और 1कर्नाटक का हैं।


👉भारतीय दूतावास से प्राप्त  जानकारी........


इससे पहले विमान के कुवैत से रवाना होने से पहले कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय वायुसेना के इस स्पेशल विमान के रवाना होने से जुड़ी खबर एक्स पर पोस्ट की।भारतीय दूतावास ने एक्स पर लिखा, “कुवैत में आग लगने की घटना में 45 भारतीय पीड़ितों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान कोच्चि के लिए रवाना हो गया है। विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी इस विमान में सवार हैं।


👉 केरल सरकार ने 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का किया था ऐलान......


वहीं केरल सरकार ने गुरुवार (13 जून 2024) को कुवैत अग्निकांड में मारे गए 19 केरलवासियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में बताया गया। कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आज सुबह मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक में यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने बयान में यह भी बताया था कि इस हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज और मृतकों के शव वापस भारत लाने के प्रयासों में समन्वय के लिए राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज को कुवैत भेजा गया था।

15 जून से 21 जून तक चलेगा योग सप्ताह कार्यक्रम


 15 जून से 21 जून तक चलेगा योग सप्ताह कार्यक्रम


शिवांश मिश्रा गौरव

गोण्डा।। जनपद में दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 21 जून 2024 को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग गोण्डा के तत्वावधान में आगामी 15 जून से 21 जून 2024 तक योग सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि आयुक्त देवीपाटन् मण्डल होंगे। 

     इस बावत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि उक्त योग कार्यक्रम गोण्डा विकास भवन स्थित पार्क में 15 जून से प्रातःछः बीके से सात बजे तक  एक सप्ताह तक चलेगा।

Thursday, June 13, 2024

केशरी हॉस्पिटल के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


 केशरी हॉस्पिटल के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


शिवांश मिश्रा गौरव

गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत तहसील कर्नेलगंज मोहल्ला सोनदासी पुरवा स्थित केशरी हॉस्पिटल के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जांच करते हुए चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार व दवा वितरण किया गया।

     वहीं गुरुवार को थाना कटरा बाजरा अंतर्गत ग्राम निंदूरा में अस्पताल द्वारा निशुल्क उपचार व जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे अस्पताल के चिकित्सक डॉ0 आफ़ताब खान,डॉ0 राशिदा परवीन,डॉ0 प्रियदर्शी श्रीवास्तव द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उपचार करते हुए निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। 

      इस दौरान अंजुम,मैसर जहाँ, ताज अहमद खान,इक़बाल अहमद,अरशान खान,इजान खान,समर खान,रोशना सहित भारी संख्या में मरीजों ने शिविर में जांचोपरांत दवाईयां प्राप्त कर इस अनोखे पहल को लेकर धन्यवाद दिया।

दस से चार बजे तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति......अवर अभियंता करुणेश मिश्रा


 दस से चार बजे तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति......अवर अभियंता करुणेश मिश्रा


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। नगर पंचायत परसपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र के फीडरों की लाइन मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।इस बावत अवर अभियंता करुणेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए समस्त क्षेत्रीय उपभोक्ताओं से अपील करते हुये कहा है कि परसपुर उपकेंद्र के तहत त्यौरासी फीडर की लाइन काफी जर्जर होंने की वजह आए उसके मरम्मत का कार्य कराए जाने की वजह से सुबह दस बजे से सायं चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाये रखने एवं विभाग का सहयोग करने की विशेष अपील किया है।

धन्यवाद कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष ने वर्तमान सरकार को घेरा,मजदूरी 10 रुपये बढ़ी,सामान के रेट हुये दूने


 धन्यवाद कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष ने वर्तमान सरकार को घेरा,मजदूरी 10 रुपये बढ़ी,सामान के रेट हुये दूने


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। विधानसभा क्षेत्र कर्नेलगंज अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर के ग्राम पंचायत लोहंगपुर सहजौरा सम्मय माता स्थान पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व एवं पूर्व प्रधानाध्यापक प्रताप नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 में मिले जनसमर्थन को लेकर 11 जून से 15 जून तक धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे द्वारा  किया गया।

   इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को बूथ पर विजय दिलाने के लिए सभी का आभार जताते हुये कहा कि वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली से आज समाज का हर वर्ग किसान,मजदूर,छात्र तक परेशान है। मंहगाई पर तंज कसते हुये कहा कि 10 साल में श्रमिक की मजदूरी सिर्फ 20 रुपए बढ़ी, जबकि रोजमर्रा के सामानों की कीमत दुगनी से ज्यादा हुई है। उन्होंने कहा कि पर्चा लीक होने से बेरोजगार युवा हताश निराश है।

शिव कुमार दुबे और शेर सिंह ने कहा कि जिस आशा के साथ लोगों ने बीजेपी की सरकार को समर्थन दिया था वह विश्वाश खंड खंड हो गया वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल है हमें अभी से ही लग जाना है और आने वाले चुनावों में कांग्रेस को पुनः स्थापित कर मुहब्बत और भाई चारे को कायम रखना होगा।

सलीम कुरैशी और राम सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार द्धारा धर्म और आस्था के नाम पर जिस तरह समाज को बांटने की राजनीत की गई।अयोध्या सीट हराकर जनता ने मुहतोड़ जवाब दिया है कि देश एकता और भाईचारे को पसन्द करता है नफरत के लिए उनके दिलों में कोई जगह नहीं है।

            उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह,कमल गुप्ता,सोनू,श्रीराम पांडेय,भवानीभीख मिश्र,राकेश पांडेय,शशांक मिश्र,पप्पू कनौजिया,सोनू लंबरदार,दीपक मिश्र,निबरू पांडेय,जटाशंकर,राजित राम,रामबहोर,गौरी शंकर,पवन पांडेय,कैलाश सिंह,मंगरे,नरसिंह यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Wednesday, June 12, 2024

जिलाधिकारी की रही बड़ी उपलब्धि,शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराया लोकसभा चु


 

जिलाधिकारी की रही बड़ी उपलब्धि,शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराया लोकसभा चुनाव


शिवांश मिश्रा गौरव

गोण्डा।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने में भी सफलता हासिल की। इस दौरान सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में जनपदवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कई पहल की गई। ट्रांसजेंडर समुदाय को स्वीप से जोड़कर इन्हें मुख्यधारा में लाने की पहल की गई। वहीं, युवाओं, महिलाओं से लेकर दिव्यांगजनों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई। इसी कोशिश का नतीजा है कि एक ओर जहां देश भर में ज्यादातर लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत में गिरावट आई, वहीं गोण्डा अपनी पुरानी स्थिति बरकरार रखने में सफल रहा।

Tuesday, June 11, 2024

ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को श्रीसिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर किया गया प्रसाद वितरण शिवांश मिश्रा गौरव परसपुर गोण्डा।। ज्येष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल के पावन अवसर पर नगर के तुलसीधाम मार्ग(भौरीगंज रोड) स्थित श्रीसिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया।शिक्षक तिलकराम वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि श्रीबाला जी सरकार हनुमानजी महाराज की कृपा से जनसहयोग से भक्तजनों में मसालेदार चने के प्रसाद का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर लंगर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।जिसमे स्थानीयजनो के सहयोग से शरबत, बूंदी,पूड़ी छोला तथा छोला चावल एवं ठंडा पानी की समुचित व्यवस्था की जाती है।उक्त रास्ते से गुजरने वाले समस्त राहगीरों को रोककर प्रसाद ग्रहण कराया जाता है।इस दौरान श्रीबालाजी सरकार की जय,श्रीराम भक्त हनुमानजी महराज की जय के गगनभेदी जयकारों से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय रस से सराबोर हो उठा। इस अवसर पर सभासद सिद्धांत शुक्ला अंशू,बच्चू शुक्ला,तिलकराम वर्मा अध्यापक,लल्लन शुक्ला,शिवशंकर सोनी,किसन लाल साहू,पवन कुमार सोनी,मोनू कौशल,रिंकू सोनी(रिंकू समोसा),विवेक मिश्रा,विजय कौशल,मुकेश सोनी,आशुतोष वर्मा(चंद्रशेखर),शिवा सोनी,वैभव वर्मा(आयुष),सुमित जायसवाल सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे तथा प्रसाद वितरण में बढ़चढ़कर सहयोग किया।


 ज्येष्ठ मास के तीसरे  को श्रीसिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर किया गया प्रसाद वितरण


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। ज्येष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल के पावन अवसर पर नगर के तुलसीधाम मार्ग(भौरीगंज रोड) स्थित श्रीसिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया।शिक्षक तिलकराम वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि श्रीबाला जी सरकार हनुमानजी महाराज की कृपा से जनसहयोग से भक्तजनों में मसालेदार चने के प्रसाद का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर लंगर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।जिसमे स्थानीयजनो के सहयोग से शरबत, बूंदी,पूड़ी छोला तथा छोला चावल एवं ठंडा पानी की समुचित व्यवस्था की जाती है।उक्त रास्ते से गुजरने वाले समस्त राहगीरों को रोककर प्रसाद ग्रहण कराया जाता है।इस दौरान श्रीबालाजी सरकार की जय,श्रीराम भक्त हनुमानजी महराज की जय के गगनभेदी जयकारों से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय रस से सराबोर हो उठा।


  इस अवसर पर सभासद सिद्धांत शुक्ला अंशू,बच्चू शुक्ला,तिलकराम वर्मा अध्यापक,लल्लन शुक्ला,शिवशंकर सोनी,किसन लाल साहू,पवन कुमार सोनी,मोनू कौशल,रिंकू सोनी(रिंकू समोसा),विवेक मिश्रा,विजय कौशल,मुकेश सोनी,आशुतोष वर्मा(चंद्रशेखर),शिवा सोनी,वैभव वर्मा(आयुष),सुमित जायसवाल सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे तथा प्रसाद वितरण में बढ़चढ़कर सहयोग किया।

भैंस चराने को लेकर विवाद में दोनों पक्षों में चटकी लाठियां, छह पर केस दर्ज


भैंस चराने को लेकर विवाद में दोनों पक्षों में चटकी लाठियां, छह पर केस दर्ज


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम कुड़ियाव निवासी महिला सुलेखा पत्नी अशोक यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर रविवार की शाम चार बजे विपक्षीगण गाली गलौज देते हुये मुक्का थप्पड़ डण्डा से पिटाई कर दी। शोरगुल सुनकर बीच बचाव कराने पहुंची रमपता पत्नी रामनाथ को भी जान से मारने की धमकी देते हुये विपक्षीगणो ने पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कुड़ियाव निवासी शिवकुमार यादव,बच्छराज यादव एवं अजय यादव के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    वहीं दूसरे पक्ष बच्छराज यादव का आरोप है कि वह गांव के बाहर भैंस चरा रहे थे कि तभी उसी के गांव निवासी अशोक,मुन्ना एवं बेचई ने पहुँचकर गाली गलौज देते हुये लाठी डण्डा से मारते हुए जान से मारने की धमकी दिया है।

   इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर छह लोंगों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

 

घर चढ़कर कर दी पिटाई,मुकदमा दर्ज


 घर चढ़कर कर दी पिटाई,मुकदमा दर्ज


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अंतर्गत ग्राम सिलहटा निवासी जुगल सोनी पुत्र राम मनोरथ सोनी ने पुलिस को तहरीर देखकर आरोप लगाया है कि रविवार की रात तकरीबन 9:00 बजे विपक्षीगण पीड़ित के घर चढ़कर आए तथा अनायास गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ लाठी डंडा से मरने लगे।हल्ला गुहार सुनकर आज पड़ोस के लोग में पहुंचकर बीच बचाव कराया। जिस पर विपक्षीगण पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

        इस बाबत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर ग्राम सिलहटा निवासी अर्जुन तिवारी व अरुण तिवारी पुत्रगण रामसरन तिवारी के खिलाफ मारपीट की विधिक बधाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Saturday, June 8, 2024

बाइक भिड़ंत में मछली व्यापारी समेत पाँच घायल,जिला अस्पताल रेफर

 


बाइक भिड़ंत में मछली व्यापारी समेत पाँच घायल,जिला अस्पताल रेफर

शिवांश मिश्रा गौरव
परसपुर गोण्डा।।  परसपुर क्षेत्र के बेलसर सीबीएन मार्ग पर डेहरास के समीप दो बाइकों में टक्कर हो गयी। जिसमे एक बाइक पर मरचौर फ़क़ीरन पुरवा निवासी साबिर (20),राज(18),व साहिल (19) तथा दूसरे बाइक पर भौरीगंज निवासी आबूद अली (35) व भुर्रे (12) सवार थे।उक्त बाइक भिड़ंत में बाइकसवार पांचों लोग चोटिल हो गये। स्थानीयजनो व एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर लाया गया। जहाँ से उन्हें  जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहाँ पर सभी का इलाज चल रहा है।

Friday, June 7, 2024

आंधी में पेड़ गिरने को लेकर पति पत्नी को पीटा, चल रहा इलाज


 आंधी में पेड़ गिरने को लेकर पति पत्नी को पीटा, चल रहा इलाज


शिवांश मिश्रा गौरव

गोण्डा।।जनपद गोण्डा के थाना क्षेत्र खरगूपुर अन्तर्गत हिन्दू नगर निवासी विनोद तिवारी के खेत मे एक पेड़ गिर गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार/गुरुवार को आई तेज आंधी के चलते खेत की मेढ़ पर लगा हुये पेड़ विपक्षी के खेत मे गिर गया था।जब पीड़ित अपना खेत देखने पहुँचा,तभी विपक्षीगण एकराय होकर पीड़ित तथा उसकी पत्नी को मारने पीटने लगे।जिसका वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया बपर वायरल कर दिया गया।

पीड़ित का आरोप है कि पुजारी तिवारी,शिवपूजन तिवारी,विकास तिवारी व गोलू तिवारी ने गाली गलौज देते हुये लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया। जिससे दोनों पति पत्नी को काफी चोटें आई।मारपीट में घायल पति पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।

नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर शिवप्रताप सिंह सहित कई छात्रों ने मारी बाजी,बढ़ाया क्षेत्र का मान


नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर शिवप्रताप सिंह सहित कई छात्रों ने मारी बाजी,बढ़ाया क्षेत्र का मान


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनौरा के मजरा शंभू पुरवा निवासी त्रिसिंह बहादुर सिंह के सुपुत्र शिवप्रकाश सिंह ने नीट परीक्षा के दौरान 720 के सापेक्ष 660 अंक हासिल कर माता- पिता समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनके पिताजी एक साधारण परिवार के होकर भी अपने बेटे की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जिसका परिणाम भी उभरकर सामने आया। इनकी माताजी कंचन देवी एक गृहणी है। शिवप्रकाश सिंह की इस सफलता पर संजय सिंह,ग्राम प्रधान विनोद कुमार सिंह गुड्डू,सबलू सिंह,अशोक कुमार सिंह,भोला सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुये बधाईयां दी है।


वहीं चरहूँवा पूरे शुक्ल निवासी शिक्षक बृजेश शुक्ला के पुत्र विभोर शुक्ला ने 720 के सापेक्ष 652 अंक तथा मलाव निवासी सहायक विकास अधिकारी विजय प्रताप सिंह की बेटी अनुष्का ने 682 अंक छतौनी निवासी अरविंद त्रिपाठी के सुपुत्र युवराज त्रिपाठी ने 637 अंक तथा  नित्या सिंह ने 675 अंक प्राप्त कर अपने परिजनों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इस सफलता की खुशी को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष इन्द्रप्रताप सिंह,नन्द कुमार सिंह,बृजेश पाण्डेय,इंद्रप्रकाश शुक्ला, रामदीन विश्वकर्मा, तिलकराम वर्मा,अरुण कुमार शुक्ला, भारतीभौमिक सहित अन्य तमाम लोंगो ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है।

Thursday, June 6, 2024

रिस्तेदारी से आ रहे बाइकसवार की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम


 रिस्तेदारी से आ रहे बाइकसवार की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के ग्राम कप्तानपुरवा नरायनपुर जैसिंह निवासिनी सुमन तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया है कि बुधवार को रामबहादुर दूबे के साथ उसके 42वर्षीय पति सुरेश तिवारी बाईक से रिस्तेदारी में गये थे जहाँ से गुरुवार की सुबह वापस आते समय डेहरास चौराहे पर किसी अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।। स्थानीय जनों की मदद से सीएचसी परसपुर लाया गया जहाँ पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

     इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से चार की मौत

 अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से चार की मौत शिवांश मिश्रा गौरव गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र इटियाथोक के ग्राम ब...