जिलाधिकारी की रही बड़ी उपलब्धि,शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराया लोकसभा चुनाव
शिवांश मिश्रा गौरव
गोण्डा।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने में भी सफलता हासिल की। इस दौरान सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में जनपदवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कई पहल की गई। ट्रांसजेंडर समुदाय को स्वीप से जोड़कर इन्हें मुख्यधारा में लाने की पहल की गई। वहीं, युवाओं, महिलाओं से लेकर दिव्यांगजनों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई। इसी कोशिश का नतीजा है कि एक ओर जहां देश भर में ज्यादातर लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत में गिरावट आई, वहीं गोण्डा अपनी पुरानी स्थिति बरकरार रखने में सफल रहा।
No comments:
Post a Comment