Tuesday, June 11, 2024

ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को श्रीसिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर किया गया प्रसाद वितरण शिवांश मिश्रा गौरव परसपुर गोण्डा।। ज्येष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल के पावन अवसर पर नगर के तुलसीधाम मार्ग(भौरीगंज रोड) स्थित श्रीसिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया।शिक्षक तिलकराम वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि श्रीबाला जी सरकार हनुमानजी महाराज की कृपा से जनसहयोग से भक्तजनों में मसालेदार चने के प्रसाद का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर लंगर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।जिसमे स्थानीयजनो के सहयोग से शरबत, बूंदी,पूड़ी छोला तथा छोला चावल एवं ठंडा पानी की समुचित व्यवस्था की जाती है।उक्त रास्ते से गुजरने वाले समस्त राहगीरों को रोककर प्रसाद ग्रहण कराया जाता है।इस दौरान श्रीबालाजी सरकार की जय,श्रीराम भक्त हनुमानजी महराज की जय के गगनभेदी जयकारों से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय रस से सराबोर हो उठा। इस अवसर पर सभासद सिद्धांत शुक्ला अंशू,बच्चू शुक्ला,तिलकराम वर्मा अध्यापक,लल्लन शुक्ला,शिवशंकर सोनी,किसन लाल साहू,पवन कुमार सोनी,मोनू कौशल,रिंकू सोनी(रिंकू समोसा),विवेक मिश्रा,विजय कौशल,मुकेश सोनी,आशुतोष वर्मा(चंद्रशेखर),शिवा सोनी,वैभव वर्मा(आयुष),सुमित जायसवाल सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे तथा प्रसाद वितरण में बढ़चढ़कर सहयोग किया।


 ज्येष्ठ मास के तीसरे  को श्रीसिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर किया गया प्रसाद वितरण


शिवांश मिश्रा गौरव

परसपुर गोण्डा।। ज्येष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल के पावन अवसर पर नगर के तुलसीधाम मार्ग(भौरीगंज रोड) स्थित श्रीसिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया।शिक्षक तिलकराम वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि श्रीबाला जी सरकार हनुमानजी महाराज की कृपा से जनसहयोग से भक्तजनों में मसालेदार चने के प्रसाद का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर लंगर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।जिसमे स्थानीयजनो के सहयोग से शरबत, बूंदी,पूड़ी छोला तथा छोला चावल एवं ठंडा पानी की समुचित व्यवस्था की जाती है।उक्त रास्ते से गुजरने वाले समस्त राहगीरों को रोककर प्रसाद ग्रहण कराया जाता है।इस दौरान श्रीबालाजी सरकार की जय,श्रीराम भक्त हनुमानजी महराज की जय के गगनभेदी जयकारों से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय रस से सराबोर हो उठा।


  इस अवसर पर सभासद सिद्धांत शुक्ला अंशू,बच्चू शुक्ला,तिलकराम वर्मा अध्यापक,लल्लन शुक्ला,शिवशंकर सोनी,किसन लाल साहू,पवन कुमार सोनी,मोनू कौशल,रिंकू सोनी(रिंकू समोसा),विवेक मिश्रा,विजय कौशल,मुकेश सोनी,आशुतोष वर्मा(चंद्रशेखर),शिवा सोनी,वैभव वर्मा(आयुष),सुमित जायसवाल सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे तथा प्रसाद वितरण में बढ़चढ़कर सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से चार की मौत

 अनियंत्रित बोलेरो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से चार की मौत शिवांश मिश्रा गौरव गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र इटियाथोक के ग्राम ब...